परेवड़ी के लाल जीवराज सिंह राठौड़ ने सबसे ऊंची माउंटेन मैराथन में दिखाया दम । किया ये मुकाम हासिल

डीडवाना-कुचामन जिले के परेवड़ी गांव के 16 वर्षीय युवा एथलीट जीवराज सिंह राठौड़ (s/o सुरेन्द्र सिंह राठौड़) ने स्पीति मैराथन 2025 में अपने हौसले और मेहनत से सबका दिल जीत लिया।

14,000 फीट ऊंचाई पर कठिन चुनौती

इस मैराथन का आयोजन करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ, जहां ऑक्सीजन बेहद कम होती है और मौसम भी कठोर रहता है। इतनी कठिन परिस्थितियों में देशभर से आए 2500 एथलीट्स ने भाग लिया।

जीवराज का शानदार प्रदर्शन

जीवराज ने 10 किमी की रेस को सिर्फ 1 घंटा 6 मिनट में पूरा किया और टॉप 100 में अपनी जगह बनाई। खास बात यह रही कि उन्होंने निर्धारित कट-ऑफ समय से पूरे 2 घंटे पहले यह रेस पूरी की। उनका नाम टॉप 80 धावकों में शामिल हुआ।

कई श्रेणियों में हुई प्रतियोगिता

इस स्पीति मैराथन में कुल 77 किमी, 42 किमी, 21 किमी और 10 किमी की अलग-अलग कैटेगरी रखी गई थीं। जीवराज ने अपनी 10 किमी श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा साबित की।

परिवार और गांव का योगदान

जीवराज ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार और गांववासियों को दिया। उन्होंने कह कि “यह केवल मेरी नहीं, बल्कि मेरे गांव का गर्व है। अगर मेहनत और समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”

आने वाले बड़े सपनों की ओर

जीवराज का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। वह आगे और भी बड़े स्तर पर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं और अपने गांव-परिवार का गौरव बढ़ाना चाहते हैं।

error: News 1 Rajasthan