कुचामन सिटी में कुमावत विकास समिति की कार्यकारिणी बैठक आज समिति अध्यक्ष राजकुमार फौजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भवन के विकास कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में जानकारी दी गई कि भवन के भूतल पर बनाए जा रहे दस कमरों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। दोनों ओर बरामदे का कार्य भी अंतिम चरण में है। समिति हॉल के लिए ग्रेनाइट आ चुका है और इसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि भवन का उपयोग आगामी शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बुकिंग हेतु उपलब्ध कराया जाएगा तथा सभी सदस्यों से अधिकाधिक बुकिंग करवाने का आग्रह किया गया।
चर्चा के दौरान तय किया गया कि चौदहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी देवउठनी ग्यारस, 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। बैठक में ही तीन जोड़ों का पंजीकरण किया गया और सभी सदस्यों से अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह इस सम्मेलन में कराने का अनुरोध किया गया। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसके लिए दस्तावेजों के साथ पंजीकरण समिति सदस्य मनोज कुसमीवाल (भोमराजका स्कूल के सामने, स्टेशन रोड, कुचामन सिटी) के पास करवाया जा सकता है।

समिति सचिव मोहन घोडेला ने जानकारी दी कि सभी सदस्य अपना सदस्य शुल्क समिति के बैंक खाते में 30 सितम्बर तक अवश्य जमा कराएं। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई सदस्य लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहेगा तो उसकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष राजकुमार फौजी सहित ओमप्रकाश बरवाल, किशोर नोखवाल, सचिव मोहन घोडेला, पेमाराम घोडेला, सावरमल देवतवाल, मानाराम कारग्वाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र घुमाया, संरक्षक रघुनाथ पिपलौदा, पुसाराम राजोरिया, मुखाराम झंझनोदिया, जगदीश पिपलौदा, अनिल सिहोता, शिंभू बालोदिया, हेमाराम मोरवाल, मनोज कुसमीवाल, नारायण बालोदिया, रामचंद बालोदिया, दुलीचंद किरोड़ीवाल, मुकेश सिघाटया, राजु घोडेला, लादुराम अडावणिया और गोपाल कुसमीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।