अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्था का शपथ ग्रहण समारोह, कुचामन में हुआ भव्य आयोजन

श्री जैन वीर मण्डल के तत्वावधान में सकल जैन समाज कुचामन की एक आवश्यक बैठक का आयोजन श्री जे. डी. जैन स्कूल, पलटन गेट परिसर में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय धर्म जाग्रति संस्था का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।

समारोह में संस्था के राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार जैन (पूर्व IPS पुलिस अधिकारी), कोषाध्यक्ष पंकज जैन लुहाड़िया एवं मुनीसंध समिति के ओमप्रकाश काला मामा की उपस्थिति में कुचामन शाखा की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

नई कार्यकारिणी को शपथ

समारोह में सोभागमल जैन गंगवाल को अध्यक्ष, सुभाष पहाड़िया जैन को सचिव, मेधा जैन पहाड़िया को महिला अध्यक्ष तथा कविता जैन बज को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन पदाधिकारियों ने देव, शास्त्र और गुरु सेवा में समर्पित भावों के साथ समाज को साथ लेकर चलने की शपथ ग्रहण की।

सम्मान व स्वागत

कार्यक्रम में सभी आगंतुकों व गणमान्यजनों का तिलक, माला, साफा और दुपट्टा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह में लालचंद, संतोष कुमार, अजित कुमार पहाड़िया, सुभाष रावका, मनोज पांड्या, संजय सेठी, पवन गोधा, सुरेश गंगवाल, अशोक अजमेरा, तेजकुमार बड़जात्या, कैलाश ठोल्या सहित रीमा सेठी, किरण, सोनू, वर्षा झाझरी, रेखा, अंशु पहाड़िया, रानी पाटनी, कल्पना बज एवं समाज के अनेक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक झांझरी ने प्रभावशाली ढंग से किया।

error: News 1 Rajasthan