डीडवाना उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंवाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्साह और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार, ग्रामवासी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह में मायापुर पंचायत के सरपंच प्रमेचन्द, समाजसेवी मुकेश रावत के प्रतिनिधि एवं छोटे भाई राजवीर सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर मुकेश रावत परिवार के सौजन्य से विद्यालय मंच पर बनाए गए टीन शेड का उद्घाटन भी राजवीर सिंह रावत ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप त्रिवेदी ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और आजादी के अमर बलिदानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए जिम्मेदारी और प्रेरणा का स्रोत है। सरपंच प्रमेचन्द ने विद्यालय की समस्याओं के समाधान और सहयोग का आश्वासन दिया, वहीं राजवीर सिंह रावत ने भी भविष्य में विद्यालय को हरसंभव सहायता देने का वचन दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने पीटी, पिरामिड, सांस्कृतिक नृत्य, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया। उनकी शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों की तालियां बटोरीं।
गांव के अनेक गणमान्य और ग्रामवासियों ने विद्यालय विकास में आर्थिक सहयोग भी दिया। अंत में वरिष्ठ शिक्षक हरीश जाजड़ा ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।