लायंस क्लब कुचामन सिटी एवं चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में, श्री सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चैरिटीज के सौजन्य से निशुल्क मासिक हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर कल श्री रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर आयोजित होगा।

इस अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉ. सुनील जैन मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे तथा हृदय रोग संबंधी जांच करेंगे। शिविर में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को उचित मार्गदर्शन, प्रारंभिक उपचार और आगे की जांचों के लिए आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रातः 9:30 बजे से शुरू होगी। आयोजकों ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग शिविर का लाभ उठाएं और अपने परिचितों को भी स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ें।

लायंस क्लब के नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस तरह के मासिक शिविरों का उद्देश्य आम जनता में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता लाना और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराना है। शिविर में परामर्श के साथ विभिन्न जांचें भी निशुल्क की जाएगी ।