कुचामन की बेटियों का वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन,कल तिरंगा रैली से होगा भव्य स्वागत

कुचामन शहर की खेल प्रतिभाओं ने एक बार फिर देश और शहर का नाम रोशन किया है । यंगेस्ट नॉलेज पावर स्कूल की छात्राएं निशा कुमावत और चिंकी गुर्जर इंडोनेशिया में आयोजित तृतीय चौकबॉल विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन करने के बाद कल मंगलवार को कुचामन पहुंचेगी । दोनों खिलाड़ी न सिर्फ भारत के लिए मैदान पर जी-जान से लड़ीं, बल्कि कुचामन की खेल प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाई।

इनके सम्मान में सर्व समाज ,सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय खेल प्रेमियों की और से कल दोपहर 3:15 बजे से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली कुमावत भवन (स्टेशन रोड) से शुरू होकर उनके निवास स्थान—कुचामन और हिराणी तक जाएगी। आयोजकों ने शहरवासियों से सपरिवार शामिल होकर बेटियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है।

कुमावत विकास समिति, शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने कहा, “यह कुचामन के लिए गर्व का अवसर है कि हमारी बेटियां अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहरा कर लौटी हैं। तिरंगा रैली के जरिए हम उन्हें यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि पूरा शहर उनके साथ खड़ा है।”

यंगेस्ट नॉलेज पॉवर स्कूल के संचालक पवन कुमावत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “निशा और चिंकी ने वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखाया। यह हमारे स्कूल और पूरे शहर के लिए सम्मान की बात है। मैं आमजन से अपील करता हूं कि तिरंगा रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इन होनहार खिलाड़ियों का स्वागत करें।”

राजस्थान राज्य चौकबॉल एसोसिएशन के सचिव अनिल मोट ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई और कहा, “निशा और चिंकी जैसी प्रतिभाएं देश का भविष्य हैं। तिरंगा रैली में शहरवासियों का अधिक से अधिक जुड़ाव इन खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होगा।”

कुचामन अब इन बेटियों का स्वागत तिरंगे की शान के साथ करेगा, और यह पल शहर की खेल यात्रा में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा।

error: News 1 Rajasthan