डॉ. प्रहलाद जांदू ने उप निदेशक पद पर कुचामन में कार्यभार संभाला, ज्वाइनिंग पर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड और विश्व जाट महासभा ने किया सम्मान


राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय, कुचामन सिटी में डॉ. प्रहलाद जांदू ने उप निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सोमवार को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड एवं विश्व जाट महासभा की ओर से उनके कार्यालय में आत्मीय स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. जांदू को पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यभार ग्रहण करने पर न केवल संस्थागत स्तर पर उत्साह का माहौल दिखा, बल्कि क्षेत्रीय जनसमुदाय में भी प्रसन्नता देखी गई।

विश्व जाट महासभा के अध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने इस मौके पर कहा कि “गांव गूगड़वा निवासी डॉ. प्रहलाद जांदू का कुचामन में उप निदेशक के रूप में कार्यभार संभालना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उनके अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए यह पद उनके लिए उपयुक्त है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पशु चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा मिलेगी।”

सम्मान से अभिभूत डॉ. प्रहलाद जांदू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “कुचामन में उप निदेशक के रूप में कार्यभार संभालना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं क्षेत्र की पशु चिकित्सा सेवाओं को सशक्त और जनोन्मुखी बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। आप सभी का सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”

इस मौके पर मुननाराम महला, कमलकांत डोडवाडिया, हिराराम महला, ओमप्रकाश जड़ावटा सहित अस्पताल के कर्मचारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. जांदू का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

error: News 1 Rajasthan