लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को “आओ खुशियाँ बाँटें” सेवा अभियान के अंतर्गत एक भव्य एवं श्रद्धा से परिपूर्ण कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक उत्साह को जीवंत किया, बल्कि समाज में सेवा और सौहार्द की भावना को भी मजबूती प्रदान की।
गायत्री मंदिर से शुरू हुई यात्रा, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा शहर
यात्रा की शुरुआत स्थानीय गायत्री मंदिर से हुई, जहाँ उपस्थित श्रद्धालु कांवड़ियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजल भरा। तत्पश्चात श्रद्धालु “हर-हर महादेव” के जयकारों, DJ पर गूंजती भक्ति धुनों और नृत्य के साथ डीडवाना रोड स्थित हर-हर महादेव मंदिर की ओर उत्साहपूर्वक रवाना हुए।

भगवान शिव का जलाभिषेक और सामूहिक आरती रही आकर्षण का केंद्र
मंदिर पहुँचने पर भक्तों ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भक्ति भाव से आरती उतारी। मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया और चारों ओर आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ। इस यात्रा में कुल 89 श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पुष्पवर्षा और स्वागत ने बढ़ाया भक्तों का उत्साह
पूरे मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और आमजन द्वारा श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इससे यात्रा का वातावरण और अधिक भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बन गया। हर मोड़ पर भक्ति, सेवा और सौहार्द की त्रिवेणी बहती रही।

क्लब अध्यक्ष लायन बाबूलाल मांधनिया ने यात्रा के दौरान कहा कि “लायंस क्लब का मूल उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा देना भी है। ‘आओ खुशियाँ बाँटें’ अभियान इसी विचार की अभिव्यक्ति है। आज की कांवड़ यात्रा में लोगों की आस्था, ऊर्जा और सामाजिक एकता देखने लायक थी। हमें खुशी है कि इस आयोजन से समाज में एकता, भक्ति और सहयोग की भावना और मजबूत हुई है।”
पूर्व प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में शांति और सेवा का संदेश पहुँचना अत्यंत आवश्यक है। लायंस क्लब ने ‘आओ खुशियाँ बाँटें’ जैसे सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को जोड़ने का जो प्रयास किया है, वह प्रशंसनीय है। यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रतीक बन गया है।”

अनेक गणमान्य सदस्य और महिला शक्ति रही सक्रिय
कार्यक्रम में विशेष रूप से कोषाध्यक्ष लायन मनीष बंसल, लायन डॉ. विजय गुप्ता, लायन नवदीप अग्रवाल, लायन शुभम अग्रवाल, लायन सुरेश जांगिड़, लायन सुभाष रावका, लायन मुकेश डालूका, लायन मनमोहन अग्रवाल, लायन संजय रावका सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। महिला शक्ति की भी उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिन्होंने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

सेवा और संकल्प के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं ने एक स्वर में “खुशियाँ बाँटने” और समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लिया। पूरे आयोजन में अनुशासन, आस्था और सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सेवा भाव का प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुई
