राजस्थान में SIR प्रक्रिया को लेकर डॉ. सतीश पूनिया का आह्वान – “मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतंत्र के प्रति ज़िम्मेदारी”
कुचामन में बोले – हर नागरिक निभाए सक्रिय भागीदारी, एक पेड़ मां के नाम लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कुचामन सिटी। हरियाणा भाजपा प्रभारी और राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार को कुचामन प्रवास के दौरान कहा कि राजस्थान में शुरू होने वाली चुनाव आयोग की SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया, लोकतंत्र की नींव को मज़बूती देने का कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रक्रिया में चुनाव आयोग को पूर्ण सहयोग और समर्थन देना चाहिए ताकि “एक व्यक्ति – एक मतदाता – एक स्थान” की भावना को साकार किया जा सके।

उन्होंने बताया कि SIR प्रक्रिया के अंतर्गत BLO घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना फॉर्म भरवाएंगे, जिसे जमा नहीं कराने पर मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फॉर्म समय पर भरकर वापस दें, क्योंकि यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।
मतदाता सूची को बनाया जाएगा पारदर्शी और शुद्ध
डॉ. पूनिया ने बताया कि इस अभियान के तहत फर्जी नाम, मृत मतदाता, दो स्थानों पर दर्ज मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे और एक शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जाएगी। साथ ही नए मतदाताओं और युवाओं के नाम भी सूची में जोड़े जाएंगे, ताकि हर योग्य नागरिक अपने वोटिंग अधिकार का उपयोग कर सके।
‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में लगाया पौधा
डॉ. सतीश पूनिया ने कुचामन के टैगोर साइंस रेजिडेंशियल सैनिक स्कूल परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में शिरकत की और अपनी माता के नाम एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को देश की भावनाओं से जुड़ा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस अभियान के तहत इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कांग्रेस पर साधा निशाना – “कुर्सी बचाने में उलझी रही गहलोत सरकार”
प्रेस वार्ता में डॉ. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल (2018-2023) में राजस्थान को सिर्फ अराजकता दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे कार्यकाल के दौरान अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त रहे, जिसके चलते उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक को हटाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की इस खींचतान ने प्रदेश की जनता को नुकसान पहुंचाया।

डॉ. पूनिया ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक “नया राजस्थान” बना रही है। अब योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं और आमजन को लाभ मिल रहा है। पंचायतों और निकाय संस्थाओं को आर्थिक और प्रशासनिक रूप से सशक्त किया जा रहा है और पुनर्सीमांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। निकाय और पंचायत चुनाव अब नियत समय पर होंगे।

पार्टी संगठन से भी की गहन चर्चा
इस दौरान डॉ. पूनिया ने डीडवाना-कुचामन जिले के भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। कार्यक्रम में रामाकिशन खीचड़ (कार्यक्रम संयोजक ), सुनील चौधरी , देवीलाल दादरवाल, जीतेन्द्र जोधा डीडवाना प्रत्याशी, मनोहर सिंह रूपपुरा, ज्ञानाराम रणवा , पवन टाक,मनीष ओझा, गोविंद श्रेष्मा रमेश रुलानिया, राजेन्द्र कुमावत, गोरू राम कुमावत (पूर्व अध्यक्ष), सुल्तानसिंह कल्याणपुरा (निदेशक, टैगोर डिफेंस), सीताराम चौधरी (निदेशक, टैगोर महाविद्यालय), रामेश्वरलाल कड़वा, मूलचंद बागड़ा, हेमंत पारीक, माधो राम (वरिष्ठ भाजपा नेता) सहित कई जिले के भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।