जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 1 से 3 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका वर्ग फुटबॉल चैंपियनशिप में नागौर की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नागौर की बालिका टीम ने अजमेर को 3-1 से पराजित कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

जिला सचिव फरहत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर की टीम पूरे आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेल रही है। खिलाड़ियों की फिटनेस, कोचिंग और समर्पण ने टीम को इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला नागौर और जयपुर के बीच 2 अगस्त को विद्याधर नगर स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम कोच शादाब उस्मानी, टीम मैनेजर राजेश गढ़वाल, सह प्रभारी हीरावती व सरिता के नेतृत्व में नागौर की बेटियों ने चैंपियनशिप में अब तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
नागौर जिला फुटबॉल संघ के जिला उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह दर्शाता है कि बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन जिले के विभिन्न स्कूलों से किया गया था और उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

टीम की इस उपलब्धि पर मारवाड़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सोहन चौधरी, सिग्मा साइंस के प्रिंसिपल अरफत अली, मोहम्मद हनीफ गौड़, शकील अहमद उस्मानी,सरफराज, दुलाराम, अब्दुल मजीद नजमी, सूर्य प्रकाश, सीताराम, मोहम्मद आरिफ, नईमुद्दीन, रामकिशन, चेनाराम आदि ने खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं व कोचिंग स्टाफ को बधाई दी है।
