मंडे बना डीडवाना-कुचामन पुलिस का एक्शन डे ,जानिए पूरी खबर

276 ठिकानों पर दबिश, 4 किलो गांजा जब्त, 5 गिरफ्तार – डीडवाना-कुचामन पुलिस का एक्शन डे बना अपराधियों का बुरा दिन!

डीडवाना-कुचामन जिले में सोमवार को अपराधियों के लिए बुरे दिन की शुरुआत हुई, जब पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में क्षेत्र डोमिनेशन के तहत जिलेभर में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, वृताधिकारियों और थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 32 टीमों का गठन कर 276 स्थानों पर दबिश दी गई।

इस व्यापक कार्रवाई में कुल 17 प्रकरण स्थानीय अधिनियमों के तहत दर्ज किए गए, जिनमें आबकारी अधिनियम के तहत डीडवाना, खुनखुना, मौलासर, लाडनूं, कुचामन, मारोठ, चितावा, मकराना व परबतसर थाना क्षेत्रों में 11 प्रकरण शामिल रहे। वहीं डीडवाना, खुनखुना, जसवंतगढ़ और चितावा में अन्य अधिनियमों के तहत 5 मामले दर्ज किए गए।

अभियान के दौरान नावांशहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 किलो 478 ग्राम गांजा जब्त किया और एक महिला आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

वांछित अपराधियों की धरपकड़ में कुचामन सिटी, नावांशहर, मारोठ और चितावा थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि डीडवाना, खुनखुना, लाडनूं, जसवंतगढ़, निम्बीजोधा, कुचामन सिटी, मारोठ, परबतसर और बड़ू थानों द्वारा 31 स्थाई वारंटी, भगोड़े व गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया गया।

इसके अतिरिक्त, निरोधात्मक कार्रवाई के तहत जिलेभर में 55 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद किया गया, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए अब जिले में कोई जगह नहीं है और यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। यह संदेश जिले के अपराधियों को दो टूक समझा गया — अब या तो सुधर जाओ, या सलाखों के पीछे जाओ।

error: News 1 Rajasthan