“लखपति दीदी योजना से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ीं महिलाएं”— परबतसर में उद्यान विभाग ने आयोजित किया एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

“लखपति दीदी योजना से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ीं महिलाएं”
— परबतसर में उद्यान विभाग ने आयोजित किया एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

डीडवाना – कुचामन जिले के परबतसर उपखंड के पीर जी का नाका क्षेत्र में आज RWSLIP योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्यान विभाग से डिप्टी डायरेक्टर हरिओम सिंह, सहायक निदेशक जगदीश बाजिया, कृषि पर्यवेक्षक दीपक, अर्पण ऑर्गेनाइजेशन से प्रोजेक्ट ऑफिसर मुकेश शाक्य और राजीविका विभाग से मुखराम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में डिप्टी डायरेक्टर “लखपति दीदी योजना से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ीं महिलाएं”
— परबतसर में उद्यान विभाग ने आयोजित किया एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सिंह ने RWSLIP योजना की प्रमुख गतिविधियों और ‘लखपति दीदी योजना’ की रूपरेखा को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों को horticulture व उद्यानिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण, संसाधन और तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है।

इसके बाद MIS प्रणाली के माध्यम से उद्यान विभाग की विभिन्न गतिविधियों और उनसे होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अर्पण संस्था के प्रोजेक्ट ऑफिसर मुकेश शाक्य ने ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत फूड प्रोसेसिंग यूनिट और समूह निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कमांड एरिया की महिलाएं मिलकर समूह बनाएंगी, समूह का खाता खुलवाया जाएगा और उसके बाद वे योजना के तहत ऋण, प्रशिक्षण और सरकारी सहयोग का लाभ ले सकेंगी।

यह प्रशिक्षण न केवल जानकारी का माध्यम बना बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई राह भी दिखा गया।

error: News 1 Rajasthan