कुचामन ब्लॉक कांग्रेस को मिली नई टीम, मुन्नाराम महला बने ब्लॉक उपाध्यक्ष, गिरधारी महला बने मीडिया प्रभारी – कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कुचामन ब्लॉक कांग्रेस को मिली नई टीम, मुन्नाराम महला बने ब्लॉक उपाध्यक्ष, गिरधारी महला बने मीडिया प्रभारी – कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

श्याम छात्रावास में हुआ अभिनंदन समारोह, माला, मिठाई और साफा बांधकर जताई खुशी, कांग्रेस नेतृत्व को जताया आभार

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कुचामन ब्लॉक के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद आज श्याम छात्रावास परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। गौरतलब है की मुन्नाराम महला को ब्लॉक कांग्रेस का उपाध्यक्ष, गिरधारीराम महला को मीडिया प्रभारी तथा कमलकांत डोडवाडिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाई, साफा पहनाया और फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व – प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और वरिष्ठ नेता महेंद्र चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान के साथ उदय सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर संगठन को मजबूत संदेश दिया है।

अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए नवनियुक्त ब्लॉक उपाध्यक्ष मुन्नाराम महला ने कहा कि “मैं पार्टी के नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझ जैसे साधारण सिपाही को यह जिम्मेदारी सौंपी। मैं संगठन को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक मजबूत करने और हर वर्ग की आवाज बनने का प्रयास करूंगा।”

नए मीडिया प्रभारी गिरधारीराम महला ने कहा कि “मीडिया विभाग का दायित्व सिर्फ सूचना का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि पार्टी की नीतियों को सही रूप में आमजन तक पहुंचाने का है। हम हर जनसमस्या को प्रमुखता से उठाएंगे और सरकार व संगठन के बीच सेतु बनेंगे।”

कार्यक्रम में मौजूद आईएनसीआर के प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने कहा कि “प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने मुननाराम महला जैसे कर्मठ कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपकर यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस अब युवाओं और जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दे रही है। यह परिवर्तन पार्टी के भविष्य को मजबूत बनाएगा।”

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हीराराम महला, धर्मेंद्र निठारवाल, जयप्रकाश शेसमा, मुकेश थोरी, भंवरराम खीचड़, बीरमाराम बोचलिया, कमल चौधरी, मोटाराम कुमावत, नेमाराम कुमावत, कानाराम बोचलिया, राहुल महला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन उत्साह और जोश से भरा रहा, जिसमें हर कार्यकर्ता ने अपने नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने की खुशी को साझा किया और आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

error: News 1 Rajasthan