राज्य सरकार की पर्यावरणीय सोच को मूर्त रूप देने की दिशा में रविवार को कुचामनसिटी में विद्युत विभाग द्वारा “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत एक भव्य पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक अभियंता (एईएन) संदीप यादव ने किया। अभियान में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और परिसर में सैकड़ों छायादार व फलदार पौधे रोपित किए।

कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता संदीप यादव ने कहा कि “हरियाली ही जीवन है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें सिर्फ पौधे नहीं लगाने, बल्कि उन्हें पालने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। ‘हरियालो राजस्थान’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य का बीजारोपण है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर के मार्गदर्शन में हम यह संकल्प ले रहे हैं कि हर कार्यालय, हर परिसर और हर खाली भूखंड पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें जीवित रखा जाएगा।”
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग न केवल ऊर्जा आपूर्ति की जिम्मेदारी निभा रहा है, बल्कि पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति भी सजग है।

कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि “इस अभियान के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि सरकारी महकमे भी पर्यावरण सुधार में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। हर कर्मचारी अपने स्तर पर इस पहल को आगे बढ़ाए, यही हमारी अपील है,” ।
इस मौके पर सहायक राजस्व अधिकारी ओ.पी. राहड़, कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार, ओमप्रकाश जांगू, पुखराज कुंकना, नरेंद्र चौधरी सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने व्यक्तिगत रूप से पौधारोपण किया, गड्ढे खोदकर पौधे लगाए और उन्हें पानी देकर सुरक्षित किया।

पौधरोपण के बाद एक सामूहिक संकल्प भी लिया गया कि इन पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी, ताकि ये सिर्फ प्रतीक न रहें, बल्कि वाकई में हरियाली का हिस्सा बनें।
बिजली विभाग की इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और इसे सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की मिसाल बताया।
“हरियालो राजस्थान” अभियान को लेकर विभागीय कर्मियों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट है कि यदि संकल्प मजबूत हो तो सरकारी प्रयास भी परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं।