मकराना दौरे पर रहे जिला कलक्टर डॉ. खड़गावत जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश


जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत बुधवार को मकराना दौरे पर रहे, जहां उन्होंने नगर में बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने जलनिकासी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और तत्काल राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।

जलभराव के स्थायी समाधान पर जोर

डॉ. खड़गावत ने उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त और अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान तलाशते हुए ठोस कार्ययोजना बनाएं और उस पर तत्काल प्रभाव से अमल करें। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से संवाद कर समस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन त्वरित रूप से राहत कार्य सुनिश्चित करेगा।

अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा

निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा करते हुए आमजन के परिवादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीवरेज, सड़क और सफाई को लेकर निर्देश

डॉ. खड़गावत ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जलनिकासी, सड़कों के रख-रखाव और सफाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून काल में इन बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी ताकि आमजन को असुविधा न हो।

खनन क्षेत्र का भी लिया जायजा

जिला कलक्टर ने मकराना की प्रसिद्ध मार्बल माइंस क्षेत्र का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खनन अभियंता से खनन गतिविधियों, सड़क और भूमि उपयोग से संबंधित विषयों की जानकारी ली और क्षेत्रीय समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया, प्रधान श्रीमती सुनीता भींचर, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: News 1 Rajasthan