सशक्त समाज की दिशा में ऐतिहासिक कदम — ‘सूबेदार ठाकुर रेवंत सिंह छात्रावास’ का नींव पूजन समारोह सम्पन्न,अखिल क्षत्रिय राज दमामी विकास समिति  के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन

अखिल क्षत्रिय राज दमामी विकास समिति की अध्यक्षता में रविवार को टोरडा में आयोजित भव्य बैठक एवं ‘सूबेदार ठाकुर रेवंत सिंह छात्रावास’ का नींव पूजन समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन समाज के संगठित प्रयासों और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने की भावना का प्रतीक रहा।

समिति के अध्यक्ष खेताराम सिसोदिया ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा,“समाज की प्रगति का आधार शिक्षा, संगठन और सेवा है। हमें समाज के युवाओं के लिए ऐसे संस्थान विकसित करने होंगे जो उन्हें न केवल शिक्षा बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करें।”उन्होंने सभी अतिथियों और समाजबंधुओं का आभार जताते हुए कहा कि समाजहित में सभी को संगठित होकर निरंतर कार्य करना होगा।

समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच मनोहर सिंह रूपपुरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए नींव है। छात्रावास जैसी सुविधाएं ग्रामीण युवाओं को नई दिशा देंगी।” उन्होंने छात्रावास के लिए चारदीवारी निर्माण की घोषणा की, जिसे उपस्थित समाजजनों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम में नगर परिषद कुचामन के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया अपनी धर्मपत्नी ममता कंवर के साथ विशेष रूप से उपस्थित हुए।


अपने संबोधन में अनिल सिंह मेड़तिया ने कहा, “समाज की भावी पीढ़ी को सुविधा और संसाधन देना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। यह छात्रावास एक दीप की तरह होगा जो समाज के अंधकार को ज्ञान से रोशन करेगा।”

उन्होंने छात्रावास निर्माण में सहयोग करते हुए एक कमरे के निर्माण की घोषणा की, जिससे कार्यक्रम में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार हुआ।

गरिमामयी उपस्थिति और आयोजन की विशेषताएं

इस अवसर पर समिति के सचिव नरेन्द्र प्रेमपूरा ने कुंदन गावड़िया का भावपूर्ण स्वागत किया।
ग्राम रुपपुरा की सरपंच सुरज्ञान कंवर एवं पंचायत समिति सदस्य छगन कंवर का स्वागत चांद कंवर द्वारा किया गया, जो समाज की परंपरागत आदर परंपरा का जीवंत उदाहरण रहा।

ADM गोपाल परिहार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। समाजजनों ने उनका सामूहिक स्वागत कर उनके सहयोग व प्रेरणा के लिए आभार प्रकट किया।

छात्रावास निर्माण की रूपरेखा और भविष्य की योजनाएं

समाज की बैठक में छात्रावास भवन निर्माण की रूपरेखा तय की गई।

  • कार्य प्रारंभ की तिथि निश्चित की गई
  • सहयोग राशि (धन संग्रह) की प्रक्रिया पर चर्चा हुई
  • निर्माण की गुणवत्ता, डिज़ाइन एवं सुविधाओं पर समाज की राय लेने का निर्णय लिया गया
  • संचालन समिति व देखरेख के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का चयन किया गया
  • भविष्य में विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, कोचिंग, करियर गाइडेंस योजनाएं चलाने पर भी विचार किया गया
  • समाज के अन्य विकास कार्यों की प्राथमिकता तय की गई

समापन और आभार

कार्यक्रम के समापन अवसर पर अध्यक्ष खेताराम सिसोदिया ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं का आभार प्रकट किया और समाजहित में एकजुटता के साथ आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया।

प्रदेशभर से उपस्थित समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति

इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान के विभिन्न जिलों से समाजबंधु उपस्थित रहे। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

भूतपूर्व सरपंच चांदकंवर प्रेमपूरा, गिरधर गोपाल (नाभादास सेवा समिति संरक्षक, जयपुर), भंवर डांगी (पूर्व कोषाध्यक्ष, जोधपुर संस्था), दयाल जोलियानी, अजीत पालड़ी, सुमेर चांदेलाव, नरेन्द्र रणसी गांव (पाली), प्रवीण जावड़ा केरखेडा (पाली), ओम कुचामन, घासी भदलिया, हरी खोजास, मनोहर आसरवा, महावीर, नाथु बुडसू, रलावता, सियाण पिडवा, भंवर मुणावत, अशोक मुणावत (कुचामन), नरेन्द्र प्रेमपूरा, नरेन्द्र मुणावत (मिठड़ी), कान पलाड़ा, सुनील नेणिया, राजु भदलिया, त्रिलोक भदलिया, मनिष तिलानेस, रविन्द्र बुडसू, हेमराज राथलिया, महावीर हरनावा, गोपाल गजसिंहपुर, मनमोहन (कोटड़ी), जितेन्द्र खोजास, घनश्याम लादड़िया, भंवर रामसिया, दौलत धोलेराव, गजेंद्र बोरावड़, गजेन्द्र विशनावत (खोजास), गोपाल बिंचावा, शिवराज/कैलाश (धुडीला), रुपेन्द्र किशनगढ़, महेश (नारायणपुर), गोपाल कच्छावा, विक्रम/नवल सिसोदिया, राजु कुचामन, शांतिलाल कुचामन, मोनू रसाल सहित अनेकों समाजबंधु मौजूद रहे।

यह आयोजन समाज की शिक्षा, संगठन और आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ।

error: News 1 Rajasthan