शहीद सहायक कमांडेंट सवाई सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर परबतसर के निकटवर्ती गांव बासेड़ में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्रों और सीआरपीएफ के अधिकारियों की उपस्थिति में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सवाई सिंह राठौड़ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर शहीद के पुत्र जगदीश सिंह व भगवान सिंह ने बताया कि ग्रामवासियों, स्वयंसेवकों और स्कूली विद्यार्थियों ने मिलकर गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पीपल, नीम, अमलतास सहित कई छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए।

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रंजन कुमार चंद्रा, स्थानीय सैन्य अधिकारी व जवान भी कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीद को सैल्यूट करते हुए उनका बलिदान याद किया। वक्ताओं ने कहा कि “जहां हम अपने वीर सपूत को नमन कर रहे हैं, वहीं वृक्षारोपण कर धरती मां के प्रति भी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में निशुल्क आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए काढ़ा भी पिलाया गया।
इस अवसर पर बस्सी सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मेघवाल, पाबुराम, दुर्गाराम, गोरधन सिंह खोखर, भूतपूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच कड़ेल घनश्याम सिंह, डीवाईएसपी महिपाल चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “शहीद अमर रहें” के नारों के साथ हुआ। यह आयोजन युवाओं के लिए देशभक्ति और पर्यावरण के प्रति समर्पण का प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।Tools