जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए हमीदिया चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल, कुचामन सिटी द्वारा एक विशेष नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला अंधता निवारण समिति, डीडवाना-कुचामन के सहयोग से आयोजित होगा। शिविर का आयोजन कल गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हमीदिया हॉस्पिटल रोड, कुचामन सिटी में किया जाएगा।

शिविर में आंखों की जांच, मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों की पहचान तथा योग्य रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन रियांवाला नेत्र चिकित्सालय, राजकीय चिकित्सालय परिसर, कुचामन सिटी में किए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हमीदिया चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि अब्दुल हमीद मौलानी ने बताया कि यह शिविर आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद और वृद्धजनों को नेत्र रोगों से राहत देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन और जांच सेवाएं कुचामन सिटी के राजकीय जिला चिकित्सालय के अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ — डॉ. अनिल कुमावत, डॉ. राजकुमारी और डॉ. रितु तक्षक द्वारा दी जाएंगी।
अब्दुल हमीद मौलानी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लें और ऐसे लोगों को भी प्रेरित करें, जो आंखों की तकलीफ से पीड़ित हैं लेकिन इलाज का साधन नहीं जुटा पा रहे हैं।
