शिक्षा के मंदिर में सेवा की मिसाल बना लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट
मेहरों की ढाणी के राजकीय विद्यालय में दरिया भेंट कर किया सहयोग, विद्यार्थियों में सेवा भावना जगाने का दिया संदेश

सेवा और समाजकल्याण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने एक बार फिर अपने सेवाभावी कार्यों से समाज को प्रेरित किया है। क्लब ने जयपुर निवासी बालकिशन सीमा माहेश्वरी के सौजन्य से मेहरों की ढाणी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए दरिया (गद्दे/चटाई) भेंट किए।

इस सेवा कार्यक्रम में क्लब की ओर से अध्यक्ष लॉयन रेखा काबरा, संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लॉयन विष्णु मोयल, लियो क्लब अध्यक्ष लियो कुणाल शर्मा, सचिव लियो तरुण सोनी, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, लियो दीपक सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लॉयन राम काबरा ने विद्यार्थियों को सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि धन से ज्यादा जरूरी है सेवा का भाव। उन्होंने कहा कि छात्र भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे सेवा कार्यों में भाग लेकर समाज को जागरूक कर सकते हैं, जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और प्राथमिक शिक्षा से वंचित लोगों को सिखाना। उन्होंने कहा कि “बचपन से ही सेवा की भावना विकसित हो तो समाज में बड़ा परिवर्तन संभव है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयराम चौधरी ने माहेश्वरी परिवार एवं क्लब का आभार प्रकट करते हुए क्लब द्वारा किए गए सेवा प्रकल्पों को अनुकरणीय और प्रेरणादायक बताया। वहीं शिक्षक कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में कई सेवा कार्य किए गए हैं, जो विद्यार्थियों और विद्यालय के लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं।

लॉयन रेखा काबरा ने कहा कि “शिक्षा के मंदिर में सेवा करना सबसे श्रेष्ठ कार्य है। क्लब का उद्देश्य है कि ऐसे राजकीय विद्यालयों में सेवा कार्य लगातार जारी रहे, जिससे छात्रों को बेहतर वातावरण मिल सके।”
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रमोद पारीक, प्रदीप शर्मा, बबीता वर्मा, रामनिवास, महेश गुर्जर, सुनीता, हंसा कुमारी, कैलाश चंद सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।