सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की सामाजिक संस्था पेंशनर्स समाज जिला डीडवाना-कुचामन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाध्यक्ष श्याम कुमार जोशी के असामयिक निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए आगामी 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को डीडवाना की पुरानी पंचायत समिति भवन में चुनाव आयोजित किया जाएगा। चुनाव सुबह 11 बजे से चुनाव अधिकारी की निगरानी में संपन्न होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला महामंत्री किशनाराम जांगिड़ और प्रवक्ता मनवर उस्मानी ने बताया कि इस चुनाव में जिले की सभी तहसीलों के पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष एवं सचिव वोटिंग करेंगे। इसके अलावा 30 जून 2025 तक डीडवाना तहसील के आजीवन सदस्य बने पेंशनर्स भी इस चुनाव प्रक्रिया में मतदान कर सकेंगे।

जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मुंशी खान मोयल ने बताया कि सभी तहसील अध्यक्षों को लिखित सूचना भिजवा दी गई है और चुनाव को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने सभी पेंशनर्स से समय पर पहुंचने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया।

वहीं कार्यालय मंत्री ताराचंद सेन ने बताया कि बैठक के बाद सावन माह को ध्यान में रखते हुए पेंशनर्स समाज की सामूहिक गोठ के आयोजन पर भी विचार किया जाएगा। इसके लिए किसी नजदीकी पर्यटक स्थल का चयन किया जा सकता है, जिससे संगठन में आपसी मेल-जोल और सौहार्द को बढ़ावा मिल सके।