पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत रूपपुरा ग्राम पंचायत में एक प्रेरणादायक पहल की गई। इस अभियान के तहत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुरा के प्रांगण में एक साथ 300 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की प्रेरणा खनिज अभियंता मकराना ललित मंगल की ओर से मिली, जिनकी पहल पर यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत रूपपुरा की सरपंच श्रीमती सुरज्ञान कंवर, भाजपा नेता व खनन लीजधारी मनोहर सिंह रूपपुरा, और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य मंगेश कंवर मय स्टाफ, खनिज विभाग से सुखराम भींचर, दामोदर लाल, सदीक मोहम्मद, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भाजपा नेता मनोहर सिंह रूपपुरा ने बताया कि विद्यालय के मैदान में लगाए गए 300 पौधों के इस सामूहिक प्रयास में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ पौधारोपण नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य तैयार करने का संकल्प है।”
सरपंच सुरज्ञान कंवर ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि में कुल 1800 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए आज 300 पौधों के साथ इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि “हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल करे ताकि यह मुहिम स्थायी बन सके।”

इस अवसर पर खनिज अभियंता ललित मंगल ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “रूपपुरा जैसे गांवों से ही हरियालो राजस्थान जैसी मुहिम को जमीनी मजबूती मिलती है। यह सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है।” उन्होंने आगे भी विभाग की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि ग्रामीण भागीदारी और सरकारी सहयोग के सफल समन्वय का प्रमाण भी है। आने वाले समय में चारागाह भूमि पर शेष पौधारोपण कर रूपपुरा को हरित ग्राम के रूप में विकसित करने की योजना है।