लॉयंस क्लब कुचामन सिटी की प्रेरक पहल : विद्यालय को मिला हाई स्पीड इंटरनेट और स्मार्ट सुविधाएं


लायंस क्लब कुचामन सिटी की ओर से बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राणासर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सराहनीय कार्य किया गया। क्लब अध्यक्ष बाबूलाल माँधनियॉं की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय को स्मार्ट क्लास और ICT लैब के सुचारू संचालन हेतु 1 वर्ष की वैधता वाला हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया गया।

यह सहयोग दामोदर लाल गोपाल लाल झंवर के आर्थिक योगदान और स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुशील कुमार जांगिड़ की प्रेरणा से संभव हो पाया। इसके साथ ही क्लब की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को नोटबुक भी वितरित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्यामसुंदर मंत्री ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं, लॉयन सुभाष रावका ने भविष्य में भी विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

प्रधानाचार्य भंवरलाल ने क्लब और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। क्लब अध्यक्ष बाबूलाल माँधनियॉं ने कहा, “सेवा, त्याग और समर्पण ही हमारा लक्ष्य है।”

इस अवसर पर किशनगोपाल मोदी, नरेंद्र शर्मा, गोपाल लाल झंवर सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा। कार्यक्रम ने शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक सहभागिता का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

error: News 1 Rajasthan