“पौधे हैं तो जीवन है” — कुचामन में जीव दया सेवा समिति ने 350 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश


हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत जीव दया सेवा समिति, कुचामन सिटी द्वारा जिले के सबसे बड़े बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति ने कुल 350 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह अभियान बिमला देवी, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, संजय कुमार व आदिश कुमार झांझरी (जैन मेडिकल, लीचाना वालों) के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक अरविंद विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त देवी लाल बोचलिया, उप निदेशक पशु चिकित्सालय गोविंदराम चौधरी, समिति अध्यक्ष नरेश जैन और जीव दया सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

रोपे गए पौधे: नीम, शीशम, गुलमोहर, कनेर, जामुन, गुलाब, गुड़हल, बेर, करंज, आंवला, इमली, अमरूद, शहतूत आदि।
विशेष व्यवस्था: सभी पौधों की देखरेख और सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम की व्यवस्था दानदाता परिवार द्वारा की गई।

प्रेरक वक्तव्य:

समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा –

“पौधे हैं तो जीवन है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए, ताकि हम प्रकृति का ऋण चुका सकें।”

सचिव प्रदीप काला ने बताया कि सभी पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी समिति द्वारा ली गई है। पशु चिकित्सक डॉ. रमाकांत सोनी, डॉ. नीतेश कुमावत, डॉ. मालचंद कुमावत और नगर परिषद का विशेष सहयोग रहा।

विशिष्ट सहभागिता:

कार्यक्रम में सुरेश गंगवाल, डॉ. प्रकाश टैलर, राजेश अग्रवाल, आर. पी. धाकड़, अशोक अजमेरा, राजकुमार खारड़िया, संदीप पांड्या, गोपाल झंवर, राजेन्द्र वैष्णव पलाडा, सुभाष गंगवाल, रामअवतार सोनी, पंकज काला, महावीर पांड्या, CA आशीष झांझरी, मनोज टेपन, सौरभ बंसल, सुरेन्द्र सिंह दीपपूरा, संजय सेठी कुकनवाली, मनोज शर्मा सहित कई समाजसेवियों ने भाग लिया।

पशु चिकित्सालय उप निदेशक गोविंदराम चौधरी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए ड्रिप सिस्टम की व्यवस्था हेतु दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में समिति ने प्रशासन, दानदाता परिवार एवं सभी सहयोगियों का आभार जताया।


error: News 1 Rajasthan