मानवता की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति—रक्तदान—अब स्मृतियों के साए में आयोजित होने जा रही है। गीतांजलि शिक्षण संस्थान बोरावड़ द्वारा स्व. लवकी खान की पुण्य स्मृति में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो समाज में सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक संदेश देगा।
यह शिविर सोमवार, 07 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से आरंभ होगा। आयोजन का स्थल गीतांजलि हॉस्पिटल रहेगा ,जो ईदगाह मस्जिद के पास, बोरावड़ में स्थित है ।

आयोजक हाजी लाल मोहम्मद ने बताया की इस नेक पहल में जे.एल.एन. हॉस्पिटल एवं जनाना हॉस्पिटल अजमेर का सह-संयोजन रहेगा , जिनके सहयोग से रक्त संग्रह की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
शिविर की विशेषताएं:
स्व. लवकी खान की स्मृति में समर्पित यह आयोजन एक सामाजिक एकता और मानवीय करुणा का प्रतीक बनेगा।
“अच्छी शिक्षा – अच्छा स्वास्थ्य” का संदेश लिए यह शिविर, समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ रक्त संग्रह करना है, बल्कि यह भी कि समाज “शिक्षित माँ – कर्ज मुक्त समाज” की ओर अग्रसर हो

गीतांजलि शिक्षण संस्थान के परवेज खान ने इस मौके पर अपील की है की ये रक्तदान शिविर उस अमिट स्मृति का जीवंत उदाहरण है जो बताती है कि भाई लक्की के जाने के बाद भी उसकी यादें, उसके मूल्य और उसके सपनों को सेवा के रूप में जिया जा सकता है। आइए, इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें और रक्तदान करके किसी अनजान जीवन को संजीवनी दें।