स्थापना दिवस पर सेवा का संकल्प: डीडवाना में वैश्य महासम्मेलन आयोजित करेगा रक्तदान शिविर

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर डीडवाना-कुचामन जिला इकाई द्वारा डीडवाना में रविवार, 6 जुलाई 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक डीडवाना स्थित राजकीय बांगड़ ब्लड बैंक में आयोजित होगा।

इस पुनीत कार्य की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री डॉ. सी.ए. मुकेश रुवटिया ने बताया कि समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थापना दिवस को जनकल्याण के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। शिविर का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना नहीं, बल्कि रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक सहयोग उपलब्ध कराना है।

डॉ. रुवटिया ने बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रक्तदान की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और चिकित्सकीय निगरानी में की जाएगी, ताकि सभी रक्तदाता निःसंकोच और स्वस्थ वातावरण में भागीदारी निभा सकें।

डॉ. रुवटिया ने बताया कि संगठन की सोच हमेशा रही है कि समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा जाए, और रक्तदान जैसे कार्य समूहिक सामाजिक चेतना और उत्तरदायित्व का प्रतीक हैं।उन्होंने बताया की ,”रक्तदान करें, जीवन बचाएं” — इस उद्देश्य के साथ आयोजित इस शिविर के लिए डीडवाना के नागरिकों और समाजबंधुओं से एक आह्वान है कि वे मानवता की सेवा के इस पुनीत अवसर का हिस्सा बनें और एक नई प्रेरणा का संचार करें।

जिला उपाध्यक्ष डॉ. राहुल मोदी और जिला युवा महामंत्री सुमित अग्रवाल ने समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से युवाओं से बड़ी संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि —

“एक यूनिट रक्त किसी के लिए जीवन की अंतिम आशा बन सकता है। ऐसे कार्यों में सहभागी बनना केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।”

error: News 1 Rajasthan