फार्मर रजिस्ट्री कैंप में डेगाना का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जिले में बना नंबर वन — राजस्व टीम हुई सम्मानित

राज्य सरकार द्वारा आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में डेगाना उपखंड क्षेत्र ने पूरे नागौर जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए राजस्व विभाग की पूरी टीम को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

नागौर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में डेगाना ने शत-प्रतिशत कार्य करते हुए उत्कृष्टता दिखाई, जिसके चलते डेगाना उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश माचरा, तहसीलदार सतीश कुमार राव, नायब तहसीलदार सांजू संजय कुमार परसोया सहित समस्त पटवारी व राजस्व टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

किसानों को यूनिक आईडी नंबर जारी करने की इस राज्य सरकार की पहल में डेगाना की टीम ने शानदार योगदान दिया। जिले में ही नहीं, स्थानीय स्तर पर भी टीम का स्वागत एवं सम्मान किया गया। डेगाना की यह उपलब्धि ना सिर्फ प्रशासन की दक्षता का प्रमाण है, बल्कि किसानों तक योजनाओं की प्रभावी पहुँच का भी उदाहरण है।

error: News 1 Rajasthan