कुचामन सिटी: शहर में बढ़ते , सड़क हादसों, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और विद्युत पोल की अव्यवस्थित स्थिति, लापरवाहीपूर्वक सीवरेज कार्य को लेकर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुंदर लाल खारोल के समक्ष एक प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें इन सभी समस्याओं को गम्भीरता से उठाया गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद आयुक्त, सभापति, अधिशाषी अभियंता, ट्रैफिक प्रभारी और रूडीप अधिकारी को 08 अप्रैल 2025 को न्यायालय में तलब किया गया है।

शहर की सड़कों पर अनियमितताओं का बोलबाला
कुचामन शहर में सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही की वजह से जगह-जगह गड्ढे और उबड़-खाबड़ रास्ते बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई प्रमुख स्थानों पर दुकानदारों और प्रतिष्ठानों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सड़कें संकरी हो गई हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

सीवरेज कार्य बना मुसीबत!
शहर में आरयूआईडीपी द्वारा कराए जा रहे सीवरेज कार्य ने भी आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। खुदाई के बाद सड़कों को सही तरीके से नहीं बनाया जा रहा, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

विद्युत पोल बने जानलेवा
शहर में कई जगहों पर विद्युत पोल अनियमित तरीके से लगे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई पोल झुके हुए हैं या उनके तार नीचे लटक रहे हैं, जिससे नागरिकों की जान को खतरा है।

अब जवाब देना होगा!
इन सभी समस्याओं को देखते हुए न्यायालय ने संबंधित अधिकारियों को तलब कर लिया है और 08 अप्रैल 2025 को उन्हें अपने कर्तव्यों की पालना के संबंध में जवाब देना होगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है और जनता को राहत कब मिलेगी

