बेटी की बिंदोरी निकालकर पिता ने दिया समानता व महिला सशक्तिकरण का संदेश
कुचामन सिटी में एक अनोखा और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला, जब नटवरलाल महर्षि ने अपनी बेटी श्रीदेवी मोना को घोड़ी पर बिठाकर पूरे पारंपरिक उत्साह और डीजे की थिरकती धुनों के बीच बिंदोरी निकाली। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती यह बिंदोरी न केवल खुशियों और उत्साह से भरी हुई थी, बल्कि समाज को एक गहरा संदेश भी दे रही थी कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। बिंदोरी में जहां घर-परिवार की महिलाएं और पुरुष कदमताल करते नजर आए,…
