
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जायल में भव्य पथ संचलन, नागरिकों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
(जायल/ अक्षय चतुर्वेदी) – स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के आयोजन के अंतर्गत जायल में 12 वर्षों बाद भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने घोष दल के साथ अनुशासित एवं गरिमामयी अंदाज में नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया। यह पथ संचलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान से प्रारंभ होकर कनक चौराहा, रामदेव मंदिर, पेट्रोल पंप, तहसील चौराहा, बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, मायला बाजार, नौशल्या माताजी मंदिर, पानी की टंकी, हनुमान…