
राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में नागौर का शानदार प्रदर्शन, आफरीन के शानदार खेल से सेमीफाइनल में पहुंची टीम
राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल चैंपियनशिप 2 से 4 जुलाई तक झुंझुनू में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में नागौर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नागौर ने अपने पहले मुकाबले में सीकर को 4-1 से हराया। टीम की सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी आफरीन ने चार गोल दागकर टीम को विजय दिलाई। नागौर जिला सचिव फरहत अली ने बताया कि टीम कोच शादाब उस्मानी और मुजाहिद सिद्दीकी के निर्देशन में नागौर गर्ल्स टीम ने अनुशासित…