6 साल के अनस रजा ने रखा पहला रोजा, की खुदा की इबादत

खुदा की इबादत के पाक महीने रमजान के मंगलबार को 10 रोजे मुकम्मल हो गए । रमजान के इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं। रमजान के इस पवित्र महीने में कुचामन सिटी के मोहल्ला लुहारान के अनस रजा ने भी पहला रोजा रखा । अनस रजा की उम्र महज छह साल है । इतनी कम उम्र होने के बाद भी अनस ने बड़ी शिद्दद के साथ पहला रोजा रखा ।

रोजे के दौरान खुदा से इबादत कर घर परिवार, देश और दुनिया में शांति की कामना की। अनस रजा के ताया अब्बा शफीक अली चूड़ीगर कहते हैं कि जिस तरह से बड़े रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं उसी तरह से अनस रजा ने भी पहला रोजा रख खुदा की इबादत की ।

6 साल के अनस रजा ने रखा जीवन का पहला रोजा

पिता शकील अली चूड़ीगर और मां शाहिना बेगम, अपने बेटे की इबादत से काफी खुश हैं । परिवार का कहना है कि अनस रजा ने उनसे जिद करते हुए कहा कि वो भी माहे रमजान में पहला रोजा रखेगा । परिवार वाले पहले तो खुश हुए फिर अनस की छोटी उम्र को देखते हुए परेशान भी हुए कि कहीं मासूम को कोई दिक्कत न हो ।

घरवालों ने दी इजाजत

दादा शब्बीर अली चूड़ीगर सहित परिवार वालों ने पहले तो बढ़ती गर्मी को देखते हुए अनस रजा को समझाया, पर जब मासूम अनस नहीं माना तो परिवार वालों ने उसे पहला रोजा रखने की इजाजत दे दी । दादा शब्बीर अली, अम्मी शाहिना बेगम और शकील अली चूड़ीगर से रोजे रखने की इजाजत मिलते ही अनस रजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने शहरी कर रोजा रखा । मगरिब की अजान के साथ ही पूरे परिवार के साथ बैठकर रोजा खोला और परवरदिगार का शुक्र अदा किया ।

error: News 1 Rajasthan