स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंवाल में मंगलवार को शिक्षा को संबल और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने वाला आयोजन देखने को मिला। यहां कक्षा 1 से 12वीं तक के अध्ययनरत 300 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। इस पहल ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि शिक्षा के प्रति उनके उत्साह को भी दोगुना कर दिया।

बैग वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराना था, ताकि वे अपने अध्ययन में सुविधा से आगे बढ़ सकें। इस मौके पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंच से एक और सराहनीय घोषणा हुई। समाजसेवी मुकेश रावत और राजवीर रावत ने विद्यालय स्टेज पर शीघ्र ही टीनशेड लगाने की बात कही, जिससे बच्चों को अब मौसम की मार से राहत मिलेगी और कार्यक्रमों के आयोजन में भी सुविधा बढ़ेगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार त्रिवेदी ने इस सहयोग के लिए रावत बंधुओं का आभार जताते हुए इसे शिक्षा विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। इस दौरान ग्रामवासी हेमसिंह, छोटू सिंह, मालूराम, नोरतमल प्रजापत, रशीद, भागचन्द सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने मिलकर इस सामाजिक कार्य के लिए दिल से धन्यवाद प्रकट किया।
स्कूल बैग की यह पहल न केवल एक वितरण कार्यक्रम था, बल्कि शिक्षा को नई उड़ान देने की एक ईमानदार कोशिश भी थी।