राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में नागौर का शानदार प्रदर्शन, आफरीन के शानदार खेल से सेमीफाइनल में पहुंची टीम

राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल चैंपियनशिप 2 से 4 जुलाई तक झुंझुनू में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में नागौर टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

नागौर ने अपने पहले मुकाबले में सीकर को 4-1 से हराया। टीम की सेंटर फॉरवर्ड खिलाड़ी आफरीन ने चार गोल दागकर टीम को विजय दिलाई। नागौर जिला सचिव फरहत अली ने बताया कि टीम कोच शादाब उस्मानी और मुजाहिद सिद्दीकी के निर्देशन में नागौर गर्ल्स टीम ने अनुशासित और आक्रामक खेल दिखाया।

क्वार्टर फाइनल में भी नागौर का जलवा

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नागौर ने राजसमंद को 4-0 से पराजित किया। इस मैच में भी आफरीन ने अपनी गोल स्कोरिंग क्षमता का लोहा मनवाते हुए चार गोल किए और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

टीम मैनेजर और सिग्मा साइंस स्कूल, डीडवाना के प्रिंसिपल अरफत अली के नेतृत्व में टीम ने सामूहिक समर्पण और उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। सचिव फरहत अली ने जानकारी दी कि सेमीफाइनल मुकाबला नागौर बनाम हनुमानगढ़ के बीच खेला जाएगा।

बधाइयों का तांता

नागौर टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर जिलेभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। मारवाड़ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सोहन चौधरी, नागौर जिला फुटबॉल संघ के जिला उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी, सिग्मा साइंस के प्रिंसिपल अरफत अली, मोहम्मद हनीफ गौड़, सरफराज, दुलाराम जी, पन्नाराम , सीताराम , सूर्यप्रकाश, मोहम्मद आरिफ, नईमुद्दीन, रामाकिशन आदि ने खिलाड़ियों, कोच और चयनकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।

नागौर की बालिका टीम ने राज्य स्तर पर जोश, तकनीक और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब सभी की नजरें हनुमानगढ़ के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।

error: News 1 Rajasthan