भाजपा के डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत कुचामन शहर में हुए विभिन्न आयोजन, शोभायात्रा में पुष्पवर्षा कर किया स्वागत


भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत कुचामन शहर मंडल में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन, उनके विचारों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित था।

प्रतिमा की सफाई व दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार रात्रि को कुचामन शहर स्थित कनोई पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा की साफ-सफाई कर की गई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके आदर्शों को याद किया गया।

भाजपा कार्यालय में हुआ भावभीना कार्यक्रम
सोमवार को भाजपा कार्यालय, कुचामन सिटी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री गोविंद कुमावत ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, शिक्षा, सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों का सामना करते हुए बाबा साहेब ने संघर्ष, शिक्षा और आत्मबल के सहारे बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की और देश के संविधान निर्माता बने।

समारोह संयोजक ने दिया प्रेरणादायक संदेश
इस अवसर पर जयंती समारोह के संयोजक खेताराम सिसोदिया ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उच्च विचारों को अपनाने का आह्वान किया।

भव्य शोभायात्रा में उत्साह, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
जयंती के दिन अंबेडकर विकास समिति, कुचामन सिटी द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में नागरिकों और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।

कार्यक्रम में ये रहे प्रमुख उपस्थित
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावतअनिल सिंह मेड़तिया (नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद कुचामन), राधेश्याम गट्टानी (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका), ओमप्रकाश सेनसुशील काबराबरखा जैनकलावती गट्टानीसुमन सोनीभंवरलाल चावलाभागीरथ कुमावत, पार्षद नरसीराम कुमावततुलसीराम कुमावतगणेश सोनीहेमंत पारीकमनोहर चावलाकिशन गुर्जरश्याम चंदेलियागौतम चंदेलियामनोज स्नेहीमहेश खोखरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाबा साहेब की जयंती पर भाजपा की और से आयोजित हुए विभिन्न आयोजनों ने न केवल सामाजिक समरसता का संदेश दिया, बल्कि संविधान के मूल्यों और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भावना को जन-जन तक पहुंचाया।

error: News 1 Rajasthan