डीडवाना-कुचामन और नागौर जिलों के सभी मदरसों में हुआ शपथ समारोह
विद्यार्थियों ने ली समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने की शपथ
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को डीडवाना-कुचामन और नागौर जिलों के सभी मदरसों में भव्य शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को राज्य के समग्र विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना था।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया कि नागौर जिले के साथ-साथ नवसृजित डीडवाना-कुचामन जिले के सभी मदरसों में यह शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महिलाओं, युवाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों के सम्मान तथा राज्य के सतत विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता, हरित पर्यावरण, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के महत्व को समझाया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया और विद्यार्थियों को राज्य की उन्नति में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

नो-बैग डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
राजस्थान दिवस के विशेष अवसर पर शनिवार, 29 मार्च 2025 को सभी मदरसों में ‘नो-बैग डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विद्यार्थियों को सामान्य पढ़ाई से हटकर सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य रचनात्मक कार्यों में शामिल किया जाएगा।

इस दौरान पारंपरिक नृत्य, नाटक, गीत-संगीत और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित हो।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की इस पहल पर जिला प्रशासन और मदरसों द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों का उद्देश्य शिक्षा को और अधिक रोचक व प्रभावी बनाना है, जिससे विद्यार्थियों में राज्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न हो।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें अपने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का भी कार्य करेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस के सप्ताह-पर्यंत आयोजन के रूप में मनाने की घोषणा की गई है।
