लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी ने जीते, सम्भागीय अधिवेशन में सबसे ज्यादा पुरस्कार


लॉयन्स इण्टरनेशनल प्रान्त 3233-ई-2 सम्भाग-1 के मकराना में हुए सम्भागीय अधिवेशन-2025 में लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी की ही चर्चा रही । आयोजन के दौरान सबसे ज्यादा पुरस्कार कुचामनसिटी क्लब के नाम ही रहे वहीं बैनर प्रजण्टेशन और फोटो एग्जीबीशन अवार्ड जीतने में भी कुचामन सिटी लायंस क्लब सफल रहा।

क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सम्भाग स्तर पर सबसे ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन में अनुकरणीय एवं अनुपम योगदान के लिए वृक्ष मित्र पुरस्कार लॉयन सत्र 2024-25, प्रतिमाह हृदय रोग जांच शिविर आयोजित करने के लिए विशेष सेवा पुरस्कार, मानवता कार्यों के लिए डायमण्ड अवार्ड, प्रकृति संरक्षण कार्यों के लिए प्लेटीनम अवार्ड, बैनर प्रजण्टेशन अवार्ड, फोटो एग्जीबीशन अवार्ड लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी को मिले।

इसी प्रकार बेस्ट लॉयन अवार्ड मनीष बंसल के नाम रहा वहीं क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव कृष्ण कुमार टेलर एवं कोषाध्यक्ष संजय जैन को एप्रीसिएशन अवार्ड से नवाजा गया। दूसरी ओर लॉयन्स चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा को लॉयन्स इण्टरनेशनल की प्रेसीडेंट फैब्रिकियो ओलिविरा के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

सम्भागीय अधिवेशन में प्रान्तीय सचिव सुभाष रावका, प्रान्तीय पी.आर.ओ. हेमराज पारीक, प्रान्तीय केबिनेट पदाधिकारी मनोहर पारीक, मनमोहन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज शेखराजका, कुचामनसिटी क्लब से अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव कृष्ण कुमार टैलर, कोषाध्यक्ष संजय जैन, नरेन्द्र शर्मा, नरेश जैन, श्यामसुन्दर खोखरिया, के.जी. मोदी, लॉयन शोभा मंत्री, कुचामनसिटी स्टॉर क्लब से लॉयन अशोक मंत्री, लॉयन कमल मंत्री, लॉयन कृष्णा मंत्री सहित कई सदस्य मौजूद थे।


error: News 1 Rajasthan