कुचामन में आगामी 31 मार्च से दो दिवसीय गणगौर महोत्सव शुरू होगा । गणगौर महोत्सव की तैयारियों और व्यवस्थाओं के मद्देनजर गुरुवार को महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाली श्री सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई ।

बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष उमेश सर्राफ की अध्यक्षता में हुआ जिसमें दो दिवसीय गणगौर महोत्सव की रूपरेखा तय की गई।
श्री सेवा समिति में मंत्री पद का दायित्व संभाल रहे सुशील काबरा के मुताबिक आगामी 31 मार्च से दो दिवसीय गणगौर महोत्सव मनाया जाएगा।

तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 4 बजे कुचामन किले में पहले महाआरती होगी उसके बाद ईशर गणगौर की शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। सवारी में हर साल की तरह घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और राजसी लवाजमा शामिल रहेगा। नगर भ्रमण के बाद सवारी शाम 7:15 बजे किले में वापस लौटेगी।

अशोक मोर ने बताया की 1 अप्रैल को बोलावणी का आयोजन होगा। इस दिन शाम 4:30 बजे बोलावणी की शोभायात्रा कुचामन किले से निकलेगी। यात्रा पुराने बस स्टैंड होते हुए शाम 7:15 बजे किले में वापस पहुंचेगी। शोभायात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष नंदलाल मोर, उपमंत्री श्रीकवर सर्राफ, कोषाध्यक्ष रामवतार गोयल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। दलपति अशोक मोर, उपदलपति नान जोशी. मुरारी लाल गौड़,प्रमोद परवाल. राधेश्याम झंवर संपत सोमानी.अशोक जैन, भेरूलाल कुमावत, , मनोज सेन, नथमल सोमानी, किशोर सेवदा और गोपाल लाटा ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
