कुचामन थाने के बाहर कल से गौसेवकों का अनिश्चितकालीन धरना

कुचामन में गौवंश पर अज्ञात समाजकंटकों की और से तेजाब डालने के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है इसे लेकर गौसेवकों में आक्रोश है और इसी के चलते कल रविवार से कुचामन पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा ।

गौसेवक रवि भार्गव और अंकित शर्मा कुकनवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से कुचामन पुलिस थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस मामले की यह तक नहीं पहुंच जाती और मामले से जुड़े आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, धरना जारी रहेगा।

गौरतलब है कि कुचामन सिटी के डीडवाना रोड़ चुंगी नाका पर 12 मार्च की रात को एक दर्जन के लगभग गौवंश पर अज्ञात बदमाशों द्वारा तेजाब डालने की घटना की जानकारी मिली थी । हालांकि थानाधिकारी सतपाल सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद और पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोईं के निर्देशों पर घायल गोवंश को तुरंत गोशाला बीड़ में पहुंचाकर उपचार शुरू करा दिया था लेकिन मामले।में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से गौसेवकों के साथ शहर के लोगों में भी रोष है कि गौसेवकों और शहरवासियों ने बीती 13 मार्च को पुलिस को लिखित शिकायत सौंप दी थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज भी हुई लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

गौसेवकों ने राजस्व राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक विजय सिंह चौधरी को आज इस मामले में त्वरित कार्रवाई कराने का ज्ञापन सौंपा। मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ,किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस बारे में जिला एसपी हनुमान प्रसाद से बात कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए है ।

error: News 1 Rajasthan