
“लक्की खान की याद में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 7 जुलाई को बोरावड़ में”
मानवता की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति—रक्तदान—अब स्मृतियों के साए में आयोजित होने जा रही है। गीतांजलि शिक्षण संस्थान बोरावड़ द्वारा स्व. लवकी खान की पुण्य स्मृति में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो समाज में सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक संदेश देगा। यह शिविर सोमवार, 07 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से आरंभ होगा। आयोजन का स्थल गीतांजलि हॉस्पिटल रहेगा ,जो ईदगाह मस्जिद के पास, बोरावड़ में स्थित है । आयोजक हाजी लाल मोहम्मद ने बताया की…