
कभी टॉप रैंक पर रहने वाले कुचामन सिटी का, सफाई सर्वेक्षण में 123वीं रैंक आना शर्मनाक – हेमराज चावला
राजस्थान राज्य के हाल ही में जारी सफाई सर्वेक्षण में कुचामन नगर परिषद की 123वीं रैंक आना नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों के लिए गहरी चिंता और शर्म का विषय बन गया है। कभी टॉप रैंक हासिल करने वाले कुचामन सिटी का सफाई सर्वेक्षण में फिसड्डी रहने पर नगर परिषद के उपसभापति एवं सफाई समिति अध्यक्ष हेमराज चावला ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस रैंकिंग को “शर्मनाक और खेदजनक” करार दिया है। चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि कुचामन कस्बे की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़…