
शहर में गूंजे गणगौर के गीत, महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
“भंवर म्हाने पूजण दे… गणगौर” के मधुर स्वर से गूंजते कुचामन शहर की गलियों में गणगौर महोत्सव का उल्लास चरम पर है। कुंवारी कन्याओं के मनचाहा वर पाने और नवविवाहिताओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ यह पावन पर्व पूरे 16 दिनों तक श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है। गणगौर, राजस्थान की पारंपरिक आस्था से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें महिलाएं और युवतियां सोलह श्रृंगार करके माता गौरी और भगवान शिव की पूजा करती हैं। इस अवसर पर…