डीडवाना–कुचामन जिले के परबतसर उपखंड स्थित पीह गांव में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्रतिमा का सिर अलग कर देने और हाथ क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सुबह ग्रामीणों को मिली तो गांव में आक्रोश फैल गया। अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित प्रतिमा के आसपास टूटे हुए हिस्से बिखरे पड़े थे।
घटना की सूचना पर मकराना वृताधिकारी विक्की नागपाल और पीलवा थाना पुलिस के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया और इस कृत्य की कड़ी निंदा की।

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सरपंच अमरचंद जाजड़ा और हरसौर मंडल अध्यक्ष अमित आसोपा ने आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और नई प्रतिमा लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिमा के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में 7–8 संदिग्ध युवक नजर आए हैं, जिन्हें पुलिस खंगाल रही है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
