
मुकेश नाइट में गूंजे अमर नगमे, सुरों से सजी संध्या में झूमे श्रोता
मशहूर गायक कलाकार स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर कुचामन के भारतीय संगीत सदन में श्रद्धांजलि स्वरूप संगीतमय संध्या मुकेश नाइट का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुरेश सिखवाल मुख्य अतिथि रहे, जिनका स्वागत संगीत सदन की कार्यकारिणी व स्थानीय संगीत प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक किया। मां सरस्वती की अराधना से हुआ शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष घनश्याम गौड़ और सभापति सिखवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विनोद आचार्य और भानु प्रकाश…