
लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी राजस्थान जूनियर बास्केटबॉल टीम, डीडवाना में चल रहा प्रशिक्षण शिविर
राजस्थान बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय खेल प्रांगण और पिलती स्कूल मैदान पर राजस्थान की जूनियर बास्केटबॉल टीमों का प्रशिक्षण शिविर जोर-शोर से जारी है। यही टीमें आगामी 2 से 9 सितम्बर तक पंजाब के लुधियाना में होने वाली 75वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने बताया कि खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक राजेश नेनावटी (भीलवाड़ा) और हरजिंद्र…