
कुचामन सिटी : सालासर धाम के लिए श्याम छात्रावास से पदयात्रा रवाना, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कुचामन सिटी के श्री श्याम छात्रावास एवं कोचिंग सेन्टर से रविवार को श्रद्धालुओं का जत्था सालासर बालाजी महाराज के धाम के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व छात्रावास प्रांगण में भक्तिमय माहौल के बीच यात्रियों को तिलक लगाकर, राखी बांधकर और मंगलकामनाओं के साथ विदा किया गया। छात्रावास के संरक्षक हीराराम महला, सचिव जयप्रकाश शेषमा और कमल कांत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। यह जत्था मंगलवार को सालासर बालाजी महाराज के दरबार में धोक लगाकर परिवार, समाज…