कुचामन सिटी : सालासर धाम के लिए श्याम छात्रावास से पदयात्रा रवाना, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कुचामन सिटी के श्री श्याम छात्रावास एवं कोचिंग सेन्टर से रविवार को श्रद्धालुओं का जत्था सालासर बालाजी महाराज के धाम के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व छात्रावास प्रांगण में भक्तिमय माहौल के बीच यात्रियों को तिलक लगाकर, राखी बांधकर और मंगलकामनाओं के साथ विदा किया गया। छात्रावास के संरक्षक हीराराम महला, सचिव जयप्रकाश शेषमा और कमल कांत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। यह जत्था मंगलवार को सालासर बालाजी महाराज के दरबार में धोक लगाकर परिवार, समाज…

Continue reading

कंवलाद धाम में गूंजेगा तेजा नाम – वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण व विशाल तेजा गायन महाप्रसादी 27-28 अगस्त को

परबतसर उपखंड के निकटवर्ती गाँव कंवलाद में इस बार माहौल पूरी तरह भक्ति भाव से सराबोर रहने वाला है। यहाँ 27 और 28 अगस्त को दो दिवसीय धार्मिक आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर श्री वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, वहीं तेजा भक्तों के लिए विशाल तेजा गायन और महाप्रसादी का विशेष आयोजन रखा गया है। गौशाला अध्यक्ष राजेन्द्र भींचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त को दिन में जोत प्रज्वलन के…

Continue reading

कुचामन सिटी की बेटी यशस्वी राठौड़ ने एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में लहराया परचम, जीता स्वर्ण और दो रजत पदक । मंत्री विजय सिंह चौधरी ने दी शुभकामनाएं

कुचामन सिटी उपखंड के पाँचवा गांव की बेटी यशश्वी राठौड़ पुत्री दिलीप सिंह राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन निशानेबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। यशश्वी ने युगल मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं एकल और मिश्रित स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर…

Continue reading

परेवड़ी के लाल जीवराज सिंह राठौड़ ने सबसे ऊंची माउंटेन मैराथन में दिखाया दम । किया ये मुकाम हासिल

डीडवाना-कुचामन जिले के परेवड़ी गांव के 16 वर्षीय युवा एथलीट जीवराज सिंह राठौड़ (s/o सुरेन्द्र सिंह राठौड़) ने स्पीति मैराथन 2025 में अपने हौसले और मेहनत से सबका दिल जीत लिया। 14,000 फीट ऊंचाई पर कठिन चुनौती इस मैराथन का आयोजन करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ, जहां ऑक्सीजन बेहद कम होती है और मौसम भी कठोर रहता है। इतनी कठिन परिस्थितियों में देशभर से आए 2500 एथलीट्स ने भाग लिया। जीवराज का शानदार प्रदर्शन जीवराज ने 10 किमी की रेस को सिर्फ 1…

Continue reading

दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर डीडवाना बांगड़ ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर, विश्व बंधुत्व का दिया संदेश

दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर डीडवाना बांगड़ ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर, विश्व बंधुत्व का दिया संदेश नई दिल्ली से राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारम्भ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 18वें पुण्य स्मृति दिवस पर 22 से 25 अगस्त तक पूरे भारत और नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत नई दिल्ली में केंद्रीय चिकित्सा मंत्री जे.पी. नड्डा ने की। इसमें एक लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है, जो किसी आध्यात्मिक…

Continue reading
error: News 1 Rajasthan