
श्री चारभुजा मंदिर परिसर में श्रीराधा नाम संकीर्तन से गूंजी भक्ति रस की धारा
कुचामन सिटी के पुरानी धान मंडी स्थित श्रीचारभुजा मंदिर परिसर रविवार को भक्ति और श्रद्धा का अनुपम केंद्र बन गया। रसोत्सव मंडली के तत्वाधान में आयोजित श्रीराधा नाम संकीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए। कार्यक्रम में भजन गायक मुकेश राजपुरोहित ने अपने मधुर स्वरों से ऐसा भक्तिमय वातावरण बनाया कि हर कोई ‘राधे-राधे’ की धुन में झूम उठा। पंडित कन्हैया लाल शास्त्री ने संकीर्तन की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि नाम संकीर्तन से मन को शांति और आत्मा को…