
खेल जगत ने नितेश त्रिपाठी को दी,अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
डीडवाना के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय के खेल मैदान में नागौर जिला बास्केटबॉल संघ और श्रीकान्त क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में खेलजगत ने नितेश त्रिपाठी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सभा में वक्ताओं ने नितेश के योगदान और व्यक्तित्व को याद किया । राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत राठौड़ ने कहा कि इंसान दुनिया में आता है, दोस्त बनाता है, रिश्ते बनाता है और नितेश की तरह रोता हुआ छोड़कर चला जाता है। नितेश का अचानक जाना हम…