
तिरंगे की शान में रंगा कुचामन, विश्व कप खेलकर लौटी बेटियों निशा-चिंकी का हुआ भव्य स्वागत
कुचामन आज खेल गर्व और तिरंगे के रंग में रंगा दिखा, जब चॉक बॉल वर्ल्ड कप में भारत का परचम लहराकर लौटीं शहर की बेटियां निशा कुमावत और चिंकी गुर्जर का तिरंगा रैली के साथ भव्य स्वागत किया गया। इंडोनेशिया में आयोजित तृतीय चॉक बॉल विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर लौटीं इन दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में कुमावत भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कुमावत विकास समिति, देवनारायण विकास समिति, शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट और स्थानीय खेल प्रेमियों ने मिलकर…