
कुचामन महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम — युवाओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
कुचामन महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों की ओर से सोमवार को नशा मुक्ति हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ, नशा-मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी तेजस्विनी शर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक…