
शुगर लेवल 370, फिर भी नहीं हिले विधायक गैसावत – 11 घंटे से लगातार जारी है टोल विरोध धरना
मकराना (डीडवाना-कुचामन)। मकराना-मंगलाना टोल प्लाजा पर हो रही टोल वसूली के खिलाफ मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का हौसला उस वक्त और चर्चा में आ गया जब उनके स्वास्थ्य परीक्षण में शुगर लेवल 370 निकला, बावजूद इसके वे बीते 11 घंटों से लगातार धरने पर डटे हुए हैं। इस जज़्बे को देखकर संगमरमर व्यवसायी अजीज गहलोत ने कहा, “विधायक जाकिर हुसैन गैसावत क्षेत्र की जनता के लिए जिस तरह अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना धरने पर बैठे हैं, वह मिसाल है। यह लड़ाई सिर्फ…